


रेवती(बलिया)। कर्नाटक में बहुमत परीक्षण से पहले भाजपा सरकार के गिरने पर तथा राज्यपाल द्वारा कांग्रेस व जेडीएस गठबन्धन को सरकार बनाने का न्यौता मिलने से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्थानीय बस स्टैण्ड स्थित एक कटरे में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. एआईसीसी मेंम्बर एवं उप्र कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश सिंह ने कहा कि भाजपा की चाल व चरित्र दोनों जनता के सामने आ चुका है. अब इनको पूरे देश से हटाने के लिए सम्पूर्ण विपक्ष आमादा है. सुप्रीमकोर्ट के हस्तक्षेप से लोकतंत्र जिन्दा है. देश एवं प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. जनता कराह रही है.इस अवसर पर अतिउल्लाह खां, मदन यादव, अनवर अली, जाकिर हुसैन, नौशाद आलम, निलेश सिंह, भरत पाण्डेय, गिरिवर लाल सिंह, सत्येन्द्र कुंवर, कलाम अंसारी, पिंकू सिंह आदि रहे.
