रेवती (बलिया)। कुंआपीपर स्थित जेएस मेमोरियल स्कूल का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन विभिन्न 36 खेल प्रतियोगिताओं के फाइनल के साथ गुरुवार को सम्पन्न हुआ.
चार सदन टैगोर हाउस, नेहरू हाउस, गांधी हाउस तथा सरोजनी हाउस के बीच हुए विभिन्न मुकाबलों में टैगोर हाउस विजेता तथा नेहरू हाउस उपविजेता रहा. क्रिकेट प्रतियोगता में गांधी व सरोजनी हाउस के बीच फाइनल मुकाबले में गांधी हाउस ने नौ विकेट से सरोजनी हाउस को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. पांच दिवसीय प्रतियोगिता अंतिम दिन वॉलीबाल, रस्साकस्सी सहित आधे दर्जन से अधिक मुकाबलों का फाइनल खेला गया.
विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबन्धक अवधेश सिंह तथा प्रधानाचार्या पूनम सिंह द्वारा क्रमशः गोल्ड, रजत तथा कांस्य मेडल दिया गया. विजेता तथा उपविजेता सदनों के कप्तानों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र दिया गया. मौके पर डॉ.गिरीश मिश्र, राजकुमार सिंह, पिण्टू वर्मा, अभिषेक ओझा, प्रतीक गुप्ता, अर्चना सिंह, अमित सिंह, अनु सिंह, विनीता सिंह, शुभम सिंह, राधा गुप्ता शामिल रहे.