
सिकन्दरपुर(बलिया)। पकड़ी थानांतर्गत मेवली कनासपुर में मंगलवार की देर रात अधेड़ की छत से गिरने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार शंकर राजभर (50) अपनी बेटी के साथ सहतवार एक शादी समारोह में गये थे. शादी के बाद देर रात छत पर सोने चले गए. देर रात पिसाब करने के लिए उठे और असंतुलित होकर छत से नीचे गिर गये. जहां मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई.