बारिश ने बढ़ाई ठंड तो धूप सेंकने का आनंद भी मिला

गाजीपुर। शनिवार देर रात अचानक मौसम ने करवट बदला और गाजीपुर जनपद समेत अन्य जनपद में भी झमाझम बारिश शुरू हो गई. ऐसे में तापमान में गिरावट आने से ठंड का प्रकोप भी एकाएक बढ़ गया. बारिश, ओलावृष्टि और बर्फीली हवाओं से जबर्दस्त गलन पैदा हो गई है.

बता दें, कि पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद सर्दी के मौसम की पहली बारिश ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो कुछ स्‍थानों पर ओलावृष्‍टि भी हो सकती है. बारिश होने की वजह से जहां एक ओर ठंड बढ़ गई है, वहीं जानकारों की मानें तो यह गेहूं की फसल के लिए काफी लाभदायक है. अभी तक जाडडे में बारिश न होने से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें थी. ऐसे में फसल से अच्छी पैदावार लेने के लिए सिंचाई की जरूरत थी. अभी तक अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा था, जिससे गेहूं की फसल के लिए अनुकूल नहीं माना जा रहा था. वहीं रविवार की सुबह से खिली धूप ने लोगों को राहत देने का काम किया है. कई दिनो बाद सूर्यदेव के दर्शन होने पर लोगों ने धूप का आनन्‍द लेने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. लोग जहां तहां धूप सेंकते नजर आए.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE