


मऊ। निर्वाचन आयोग के अनुपालन के क्रम मे निष्पक्ष भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिये 353 मधुबन विधान सभा के प्राथमिक विद्यालय बहरामपुर (प्रथम) बूथ नंबर 50 व 51 का स्थलीय निरीक्षण सेक्टर मजिस्ट्रेट जितेंद्र मोहन शुक्ल ने मंगलवार को किया.
इसमें बिजली, पानी, शौचालय और दिव्यागों के लिये रैम्प व ट्राई साइकिल कि व्यवस्था को सुनिश्चत करने एवं भयमुक्त शत प्रतिशत मतदान करने पर जोर दिया गया. वहीं ग्राम प्रधान, मतदाता मित्रों, आंगबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, समाजसेवियों व मतदाताओं के साथ शांति व निगरानी समिति कि बैठक कर विधान सभा चुनाव में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये संवैधानिक अधिकार के प्रयोग पर जोर दिया गया. इस अवसर पर आनंद वर्मा प्रधान, कुसुमलता पांडेय, राम जी उपाध्याय, विजय शंकर यादव, सरोज सिंह, आशा रानी, कुसुम उपाध्याय, देवेन्द्र त्रिपाठी सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे.
