₹10000 के साथ आवास देने के नाम पर ठगी करने वाला रसड़ा से गिरफ्तार

Fraudster arrested in the name of giving accommodation with ₹ 10000 from Rasra
₹10000 के साथ आवास देने के नाम पर ठगी करने वाला रसड़ा से गिरफ्तार

रसड़ा (बलिया). सिगही चट्टी से बुधवार की दोपहर में पुलिस ने आवास के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसा ऐंठने वाले एक युवक को पैसा के साथ गिरफ्तार कर लिया.

उ.नि0 श्रीकृष्ण प्रजापति अपने हमराहियों संग चक्रमण कर रहे थे कि सिगंही चट्टी के समीप बाइक के साथ अभियुक्त अनीश कुमार पाण्डेय पुत्र लल्लन पाण्डेय निवासी बीरा भाटी थाना पकड़ी जनपद बलिया को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से दस हजार रुपया भी बरामद हुआ.

प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तीन जुलाई को ही ग्राम मनियार तिवारीपुर निवासी लालमती पत्नी रामाश्रय की तहरीर पर आवास के नाम पर धोखा से दस हजार रुपया लेने का मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश जारी थी.

रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’