राहत के नाम पर धोखा और धन का बंदरबाट – सतीश

बलिया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश अग्रवाल ने कहा  है कि बाढ़ के नाम पर दी जा रही राहत के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है. आज  पूरे  जनपद में जंगलराज कायम है और सरकारी दफ्तर, थाना से चौकी तक सपा नेता चला रहे हैं.

जरूर पढ़ें – दुबे छपरा रिंग बांध वेंटिलेटर पर, भगदड़ सरीखे हालात

सतीश अग्रवाल ने कहा कि आज पूरा जनपद बाढ़ की चपेट में है. सैकड़ों गांव पानी से घिरे हुए हैं. सरकार की तरफ से उनको कोई सुविधा प्रदान नहीं किया जा रहा है. आज उन्हें इस विपदा की घड़ी में कोई पूछने वाला नहीं है. राहत वितरण मे भी भेद-भाव बरता जा रहा है. यही नहीं होना चाहिए. जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को सही ढ़ंग से सुविधाएं प्रदान नहीं की जा रही है. शहर के सम्मानित व्यापारीगण अपने स्तर से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए रात-दिन एक किये हुए हैं, लेकिन प्रदेश सरकार का दावा खोखला साबित हो रहा है.

इसे भी पढ़ें – जानिए बुधवार को आपके जिले में क्या क्या हुआ

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’