फ्रेंचाइजी संचालक व बैंक लिपिक में मारपीट, एक घंटे तक प्रभावित रहा लेन-देन

नगरा(बलिया)। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की नगरा शाखा में बुधवार की दोपहर में शाखा के एक लिपिक व फ्रेंचाइजी शाखा संचालक में पासबुक को लेकर हाथापाई व मारपीट हो गई. इसमें लिपिक का सिर फट गया. घटना के बाद गुस्साए बैंक शाखा के कर्मचारियों ने शाखा से लेन-देन बंद कर करीब एक घंटे तक कार्य ठप रखा. कुछ देर के लिए बैंक के अंदर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. एक घंटे के बाद पुन: बैंक का कामकाज शुरू हुआ.

सेंट्रल बैंक के नगरा के फ्रेंचाइजी संचालक अरविंद कुमार बैंक पहुंच कर क्लर्क मनीष कुमार से किसी पासबुक के बारे में पूछताछ कर रहे थे. इसी बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते हाथापाई व मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान लिपिक मनीष कुमार का सिर फट गया. इसके बाद बैंककर्मियों ने घायल लिपिक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. सेंट्रल बैंक के इस शाखा मे आए दिन बैंककर्मियों व ग्राहकों के बीच विवाद होता रहता है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE