ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराते चार महिलाएं गिरफ्तार

छपरा। छपरा-बलिया रेलखंड पर गौतम स्थान स्टेशन के पास बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में एक महिला का पर्स चोरी करते चार महिला चोरों को यात्रियों ने दबोच लिया. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. इनमें बलिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमानगढ़ निवासी योगेंद्र खरवार की पत्नी गुड्डी बालकुमारी, सारखंड की पत्नी राधा देवी, वीरेंद्र खरवार की पुत्री सोनाली कुमारी तथा पत्नी संजू देवी शामिल हैं.

इस मामले में छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छात्रधारी बाजार निवासी राजेश कुमार की पत्नी सपना कुमारी के बयान पर चारों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. रेल थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि गौतम स्थान स्टेशन पर सपना कुमारी नामक महिला यात्री का पर्स चुरा कर ये महिलाएं भागने लगीं. यह देख सपना कुमारी ने शोर मचाया. तब यात्रियों के सहयोग से उन्हें पकड़ा गया. उनके पास से चोरी का एक मोबाइल तथा पांच हजार रुपये नकदी के अलावा, ब्लेड के टुकड़े व चार अन्य मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. पूछताछ में चारों महिलाओं ने बताया कि वे बलिया स्टेशन पर ट्रेन में सवार होती हैं. छपरा आते-आते यात्रियों के सामान समेट कर उतर जाती हैं. फिर दूसरी ट्रेन से वापस बलिया चली जाती हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार महिला अपराधियों के नाम पता का सत्यापन किया जा रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’