बैरिया(बलिया)। विकास खण्ड बैरिया में वर्षों से जड़ जमाए चार ग्राम पंचायत सचिवों का शासन के निर्देश पर दूसरे ब्लाकों में स्थानान्तरण हो गया है. सख्त निर्देश के चलते इन लोगों को तत्काल रिलीव भी कर दिया गया है. बैरिया ब्लाक में सात नए सचिवों की तैनाती भी कर दी गई है.
यहाँ से स्थानांतरित होकर दूसरे ब्लाकों में जाने वाले सचिवों में विजय शंकर राम, गिरीश पाण्डेय, उमेश सिंह व बृजलाल वर्मा हैं. पहले यहाँ कुल 30 ग्राम पंचायतों के लिए कुल नौ सचिव ही थे. जबकि अब सचिवों की संख्या 12 हो गई है. विभागीय सूत्रों ने बताया कि जल्द ही ब्लाक स्तर पर सचिवों के ग्राम पंचायतों में भी फेर बदल होगा.