बलिया को फोर लेन के साथ फ्लाई ओवर भी

बलिया। नरेंद्र मोदी सरकार ने गाजीपुर-हाजीपुर राजमार्ग (एनएच-31) को भी फोर लेन बनाने की मंजूरी दी है. इस कार्य को शुरू करने की कवायद भी शुरू हो गई है. आठ सितंबर को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बलिया पहुंच रहे हैं. जिले के सांसद भरत सिंह ने यह जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें – सांसद के अनुरोध पर पीएमओ ने भेजा सहयोग

श्री सिंह ने बताया कि फोर लेन के तहत बलिया शहर में बनने वाले फ्लाई ओवर के लिए श्री गडकरी भूमि पूजन करेंगे. यह परियोजना करीब एक हजार करोड़ रुपये की है. इस कार्य को कई चरणों में पूरा किया जाएगा. एनएच के एक्सईएन लालजी राय ने बताया कि गाजीपुर से बलिया के मांझी घाट तक की दूरी 128 किलोमीटर है. फोर लेन का पहले चरण का काम गाजीपुर से मुहम्मदाबाद तक 19 किलोमीटर का होगा. सड़क की मध्य से दोनों ओर 14 फीट की एरिया ली जाएगी. उन्होंने माना कि फोर लेन के लिए सड़क किनारे के पेड़ कटेंगे. उसकी जद में आए कई मकान ढहेंगे. कई जगह निजी भूखंड का भी अधिग्रहण करना पड़ेगा. इसके लिए बकायदा गजट होगा. अधिग्रहित भूमि के मालिक को समुचित मुआवजा दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – प्रशासन की लापरवाही से टूटा रिंग बांध – भरत सिंह

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’