बलिया में चार दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन

live blog news update breaking

प्रदेश की बेहतरीन नाट्य संस्थाएं करेंगी सहभागिता
सैकड़ों रंगकर्मियों का होगा जमावड़ा

बलिया. उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ एवं जिला प्रशासन बलिया के संयुक्त तत्वाधान में तथा संकल्प साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया के सहयोग से चार दिवसीय संभागीय नाट्य समारोह का आयोजन किया गया है. 25 से 28 फरवरी 2023 तक चलने वाले इस नाट्य समारोह में उन्नाव, बरेली, लखनऊ व शाहजहांपुर की टीमें सहभागिता कर रही हैं.

इस संदर्भ में संकल्प के सचिव आशीष त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से बताया कि 25 से 28 फरवरी को प्रतिदिन शाम 6 बजे से गंगा बहुउद्देशीय प्रेक्षागृह कलेक्ट्रेट बलिया में नाटकों की प्रस्तुति होगी. चार दिन में चार नाटकों का मंचन होगा .

समारोह के पहले दिन 25 फरवरी को लोक परिवर्तन युवा कल्याण समिति उन्नाव द्वारा दरोगा जी, 26 फरवरी को दया दृष्टि चैरिटेबल ट्रस्ट बरेली द्वारा पार्क, 27 फरवरी को रंगनाद लखनऊ द्वारा सिंहासन खाली है एवं 28 फरवरी 2023 को अभिव्यक्ति नाट्य मंच शाहजहांपुर द्वारा जानेमन की प्रस्तुति की जाएगी.

ये सभी नाट्य प्रस्तुतियां एक से बढ़कर एक होंगी. आशीष त्रिवेदी ने जनपद के कला प्रेमियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण आयोजन के साक्षी बनें.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’