बलिया. आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी का 65 वां स्थापना दिवस पार्टी के कैंप कार्यालय प्रदेश संयुक्त सचिव मोहम्मद शमीम खान के आवास पर धूमधाम से मनाया गया .
पार्टी का झंडारोहण किया गया व बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब जिंदाबाद ए आई एम आई एम पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. साथ ही एक जुलूस निकालकर क्षेत्र का भ्रमण भी किया गया और लोगों को पार्टी से जुड़ने की अपील भी की गई .
इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त सचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि हमारी पार्टी पिछले 65 वर्षों से समाज में हो रहे जुल्म – ज्यादती शोषण और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाती रही है, शोषितों, पीड़ितों, वंचितों को न्याय दिलाना ही पार्टी का मूल मकसद है, बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के नेतृत्व में पार्टी बहुत तेजी से पूरे देश में फैल रही है, 2024 लोक सभा के चुनाव में हमारी पार्टी एक मजबूत विकल्प बनकर उभरेगी, दलित, पिछड़ा आदिवासी और अल्पसंख्यक बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब को नेता मान चुका है. इस अवसर पर पूर्वांचल के सचिव कालिका प्रसाद, जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, जिला सचिव फरीद अहमद मुराद, जिला संगठन मंत्री मोहम्मद मुदस्सीर अंसारी,कोषाध्यक्ष अब्दुल्लाह अंसारी,जिला संयुक्त सचिव शमशीर अहमद,विधान सभा महासचिव कादिर हुसैन,विधानसभा संगठन मंत्री मोहम्मद शहजाद, छोटन राजभर राम कुमार राजभर,त्रिभुवन प्रसाद इत्यादि लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यसमिति के सदस्य नियाज अहमद व संचालन प्रमुख जिला महासचिव महताब आलम ने किया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट