लूर्दस कान्वेंट की पूर्व प्रधानाचार्या का निधन

वाराणसी। गाजीपुर जनपद के लूर्दस कान्वेंट स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्या सीनियर सेरेला (71) का वाराणसी में गुरुवार को निधन हो गया. आप लम्बे समय से कैसर से संघर्ष करते करते अंततः जिंदगी की जंग हार गयी.

इनके निधन का समाचार मिलते ही पूरे वाराणसी धर्म प्रान्त में शोक की लहर दौड़ गयी. वाराणसी चर्च  में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के द्वारा अश्रूपुरित नयनों के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनकी पूरे विधि बिधान से अंतिम क्रिया सम्पन्न की गयी. इस मौके पर वाराणसी धर्म प्रान्त के धर्माध्यक्ष यूजिन जोसफ, फादर पी विक्टर, प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर गाजीपुर,, सिस्टर अलफोंसा प्रधानाचार्य लुर्दस कान्वेंट स्कूल गाजीपुर, महिला संघ अध्यक्ष वाराणसी धर्म प्रान्त सिस्टर कृतिका, क्षेत्र अधिकारी सिस्टर एनी, फादर अगस्टिन, फादर जान अब्राहम, फादर विजय शांति राज, फादर लारेंस, फादर सिरि राक, सिस्टर मजेला, सिस्टर ममता, आदि शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’