
सिकंदरपुर(बलिया)। मनियर मार्ग पर बहादुरपुर पुल के समीप सड़क दुर्घटना में सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान मदन गुप्ता (60) की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मदन गुप्ता किसी कार्य से अपने गांव से मनियर गए हुए थे. शनिवार को दोपहर में वह अपने बाइक से घर वापस लौट रहे थे कि बहादुरा पुल के समीप सामने से तेज गति से जा रही अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया. जिससे वह वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
धक्का मारने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने उन्हें मनियर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर घर पहुंचते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया.