बलिया. बलिया नगर पालिका में निकाय चुनाव का आरक्षण अनारक्षित होते ही बिसात बिछ चुकी है और अब मोहरों का इंतजार है. सबसे ज्यादा टिकट की मारामारी भाजपा में है.
यहां अध्यक्ष पद के लिए पुराने सभासद सहित दो दर्जन से अधिक दावेदारी ठोंक रहे हैं. समाजवादी पार्टी और बसपा भी दमदारी के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं. सपा में जहां दोबारा से दावेदारों ने सक्रियता दिखाना शुरू कर दिया है.
वहीं निर्दल दावेदार भी दमखम के साथ चुनावी पीच पर खेलने को तैयार हैं.
मंगलवार को बलिया नपा से अध्यक्ष पद के बीजेपी उम्मीदवार पूर्व सभासद एवं लड़ाकू जननेता संजय पांडेय ने भी बलिया नपा चुनाव के संयोजक अनूप चौबे के जापलिनगंज (नया चौक) स्थित आवास पर अपने समर्थकों संग पंहुचकर आवेदन पत्र दिया इस दौरान अनूप चौबे ने कहा कि संजय पांडेय एक कर्मठ एवं जुझारू नेता हैं, ऐसे लोगों को जनसेवा का मौका मिलना चाहिए. इसके बाद संजय पांडेय ने भाजपा जिला कार्यालय पंहुचकर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू से मिलकर उन्हें भी अपना आवेदन पत्र सौंपा.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट