पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को बलिया में
बलिया. 20 मई दिन शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जनपद में पधार रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष लखनऊ से सड़क मार्ग द्वारा जनपद के रसड़ा थाना क्षेत्र के अजीजपुर गांव में दिन में 1.30 पर पधार रहे हैं जहां समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी के स्वर्गीय पिता के श्रृद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.
तत्पश्चात वहां से 2 बजे सड़क मार्ग द्वारा ही लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे. उक्त जानकारी समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय “कान्हजी”ने दी है.