24 घंटे उपवास से मन की शांति ग्रहण व जेपी को नमन कर निकला पूर्वांचल राज्य की मांग का कारवां

अड़चनों का मुंहतोड़ जवाब देने को संकल्पित पीपीपी सदस्य

बैरिया (बलिया)। पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी द्वारा पूर्व घोषित 24 घंटे के उपवास का कार्यक्रम सोमवार को निर्धारित समय पर समाप्त हुआ. समापन समारोह में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि अलग पूर्वांचल राज्य का निर्माण किये बिना हम दम नहीं लेंगे. लोकनायक जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा के समक्ष पार्टी के समस्त पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि पूर्वांचल राज्य के निर्माण में बाधा पहुँचाने वाली शक्तियों का मुँहतोड़ जबाब दिया जायेगा.
इस दौरान प्रधानमंत्री जी को संबोधित पूर्वांचल राज्य से संबंधित माँगपत्र जे पी ट्रस्ट के व्यवस्थापक अशोक सिंह को सौंपा गया.
पार्टी अध्यक्ष अनूप पाण्डेय ने कहा कि अगर सरकार द्वारा इस महत्वपूर्ण माँग पर विचार नहीं किया गया तो पार्टी स्वयं अपनी स्वघोषित सरकार घोषित कर देगी. जैसे कि 1942 में अंग्रेजी हुकूमत द्वारा देश को आजाद न किये जाने पर आंदोलित हमारे महान सेनानी पूर्वज चित्तू पाण्डेय ने स्वयं को बलिया का जिलाधिकारी घोषित कर दिया था. इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव दीपक सिंह, चतर्भुज गिरि, राष्ट्रीय सचीव, जिला प्रभारी राजेश सिंह, पूर्वांचल अध्यक्ष अवनीश मिश्रा (शिन्टू), अभिषेक सिंह, पिन्टू मिश्रा, आशीष पाण्डेय, शशि बाबा, पंकज उपाध्याय,विकास सिंह, अवनीश सिंह, रौनक सिंह, पंकज सिंह, राजू मिश्रा,रबिंदर मिश्रा आदि लोग रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’