बाजार में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के पहुंचते अफरा-तफरी

सिकंदरपुर(बलिया)। खाद्य सुरक्षा विभाग के तहसील स्तरीय अधिकारियों ने गुरुवार को किराना आदि की दुकानों की जांच की.
अधिकरियों का छापा पड़ते ही किराना व्यवसायियों में खलबली मच गई. पूरे मार्केट में अफरा तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान अनेक दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिरा कर इधर-उधर हो गए.

जांच के दौरान अधिकरियों ने दुकानों के लाइसेंस आदि के बारे में दुकानदारों से पूछ-ताछ किया. दुकानदारों से कहा कि जिनके पास लाइसेंस नहीं है वे दस दिन के अंदर अपनी दुकान का लाइसेंस बनवा लें. रंग लगी मिठाइयों एवं फोफी या इस प्रकार की अन्य खाद्य सामानों को नहीं बेचने की दुकानदारों को सख्त हिदायत दिया. जाँच दल में तहसील इंचार्ज चन्द्रप्रकाश यादव, सुपरवाइजर दयाशंकर आदि लोग शामिल थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE