बकरीद पर खोया, घी व तेल की दुकानों पर खाद्य अधिकारी की विशेष नजर

बलिया। जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन अभिहित अधिकारी महेन्द्र नाथ श्रीवास्तव की देखरेख में ईद-उल-जुहा (बकरीद) के मौके पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि त्योहार को देखते हुए जनपद के समस्त तहसील व नगर क्षेत्रों में खोये, मिठाई की दुकान और तेल-घी की दुकानों पर एक अभियान चलाया जा रहा है. ताकि बकरीद पर कोई भी खाद्य पदार्थ मिलावटी न हो. उसको देखते हुए दो अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत सभी दुकानदारों से सिंह ने अपील किया है कि खोया, घी, तेल आदि चीजों पर कोई भी दुकानदार मिलावट न करें. मिलावट की शिकायत मिली तो दुकानदार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश, खाद्य सहायक अशोक गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’