


बैरिया (बलिया)। इस माह की सार्वजनिक वितरण व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबन्द ढंग से शुरू कर दी गयी है. रविवार को सुबह से ही पर्यवेक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल की देख रेख मे मधुबनी हीरा सिंह कोटेदार के यहां बैजनाथपुर गांव के अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी परिवारों का खाद्यान्न वितरण शुरू हुआ.
यहाँ पर तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान ने भी आकर वितरण का निरीक्षण किया. ग्रामीणों से वितरण के बाबत बातें भी पूछी. कोटेदार हीरा सिंह का कहना था कि बैजनाथपुर की दुकान निलम्बित होने के वजह से हमारी दुकान से अटैच है. ग्राम प्रधान चाहते है कि उनके दरवाजे पर जाकर वितरण हो, लेकिन हमें ऐसा कुछ आदेश नहीं मिला है. फिर बैजनापुर गांव से हमारी दुकान बहुत नजदीक है, जबकि पहली दुकान काफी दूर रानीगंज बाजार में थी.

यहां अब तक लखभग 70 फीसदी लोग आकर अपना राशन ले जा चुके हैं. खेती का सीजन है. मैं कल भी वितरण करूंगा. कुछ लोग बहकावे में आकर नहीं आ रहे है. बचा हुआ अनाज मै स्टाक में रख दूंगा. जैसा अधिकारियों का निर्देश होगा किया जाएगा. वितरण के दौरान पर्यवेक्षक बसन्त कुमार सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल आकाश सिंह उपस्थित रहे.