रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के माधोपुर इंड्रस्ट्रीयल क्षेत्र स्थित अवैध रूप से संचालित एक फ्लोवर मिल में शुक्रवार की देर शाम फूड विभाग की टीम ने छापा मार कर 130 कुंल्टल आटा को जब्त कर लिया. टीम ने चार प्रकार का सेम्पल लेकर जांच के लिये भेज दिया. जिलाधिकारी के निर्देश पर फ़ूड विभाग की टीम ने छापा मारा तो मिस बाइंडिंग की शिकायत मिली. जांच में अनेक अनियमित्ता पायी गयी. जांच में गेहूं सही नही पाया गया.
पैकेट पर बैच नंबर के साथ दाम अंकित थे. न ही पॅकेज की तिथि ही अंकित थी. टीम ने 130 कुंटल आटा, 25 किग्रा, 10 किग्रा व 5 किग्रा के पैकेट जब्त कर लिया. अनियमितता का आलम यह है की बिना लाइसेंस के ही आटा मील चलायी जा रही थी. जिलाअभितअधिकारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि यह अवैध धंधा दो वर्षों से फलफूल रहा है. सैम्पलिंग की जांच रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जायेगी. इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, विपिन कुमार गिरी, दयाशंकर आदि रहे.