खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने दुकान पर नष्ट कराई मिठाइयां, लोगों ने कहा नौटंकी है

उठाया सवाल कार्रवाई क्या करते है, सेम्पल ले जाते हैं पर उसकी रिपोर्ट कभी नहीं आई

बैरिया (बलिया)। तहसील क्षेत्र के रामपुर गांव में गुरुवार की रात शादी समारोह में मिठाई खाने से तीन दर्जन से ज्यादा लोगों के बीमार होने की सूचना के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग सक्रिय हो गया. विभाग के अधिकारियों ने बैरिया स्थित संबंधित दुकान पर छापेमारी कर कई किलो मिठाईयां नष्ट कराई. साथ ही मिठाई एवं अन्य सामग्रियों के नमूने लेते गए. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि नमूने की जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर जरूरी कार्रवाई होगी.
वहीं विभाग की इस कार्यवाही को क्षेत्रीय लोग नौटंकी करार दे रहे है. सवाल कर रहे हैं कि पहले जो सेम्पल यहां से ले गए उसकी जांच रिपोर्ट क्या आई? क्या कार्यवाही की गई?

आज जो सेम्पल ले जा रहे हैं उसकी रिपोर्ट कब तक आएगी. जिन दुकानों पर दूषित मिठाईयाँ मिली उसे नष्ट करा दिए, अच्छा किए. लेकिन उन पर कार्यवाही क्या कर रहे है.

जनता के उठते सवालों का अचानक जांच करने आए लोगों के पास कोई तर्क संगत जवाब नही था.
ज्ञात रहे कि बैरिया में पाउडर से बनने वाली मिठाईयों का कुटीर उद्योग चलता है. मांझी में फैक्ट्री चलती है. बैरिया बाजार में लगभग तीन दर्जन ठेलों पर से मिठाइयां बेची जाती है. लोगों का कहना था कि ऐसे मामलो मे जब तक जुर्माना व सजा की कार्यवाही नही होती यह धन्धा अबाध चलता रहेगा. लोगों ने सिन्थेटिक दूध, दही, खोवा, छेना व पनीर भी लगन के सीजन मे धड़ल्ले से बिकने की शिकायत की.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’