बिल्थरारोड (बलिया)। जनपद के 18 वें ब्लाक के रूप में नवसृजित भीमपुरा ब्लाक मुख्यालय के भवन के निर्माण हेतु बुधवार को विधायक गोरख पासवान एवं बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने संयुक्त रूप से वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच भीमपुरा उधरन मार्ग पर सिकड़िया गांव के समीप भूमि पूजन किया.
नवसृजित विकास खण्ड भीमपुरा में नगरा व सीयर ब्लाक के नौ न्याय पंचायतों भीमपुरा नं एक, अवराई कला, कसौंडर, बरौली, लोहटा पचदौरा, चरौवा, कुचहरा, क्रिडीहरापुर तथा इब्राहिमपट्टी के 60 गावों को सम्मिलित किया गया है. नए ब्लाक में कामकाज आरम्भ हो जाने से इस क्षेत्र के लोगों को अब 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय कर नगरा व सीयर ब्लाक मुख्यालयो का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. सिचाई विभाग के डाक बंगले में ब्लाक मुख्यालय का उद्घाटन हो जाने इन गांवो के निवासियों के चेहरे पर काफी प्रसन्नता झलक रही थी.