सिकन्दरपुर (बलिया)। मां फूला देवी कन्या महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् आयोजित गोष्ठी में जहां 18 वर्ष पूरा कर चुके छात्र छात्राओं को अनिवार्य रूप से मतदाता बनाने पर जोर दिया गया, वहीं मतदाताओं से चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान में भाग लेने की अपील की गई.
इसे भी पढ़ें – मतदाता जागरूकता के लिए बच्चों ने भरी हुंकार
मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर अनिल कुमार चतुर्वेदी ने बताया की बलिया ही ऐसा जनपद है जहां पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या बहुत कम है. अभियान के तहत विशेष तौर से महिलाओं को अनिवार्य रूप से मतदाता बनाने पर बल दिया. जिससे कि दोनों का अनुपात बराबर हो सके. मतदाता बनने के लिए आवश्यक सहूलियतों के बारे में चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें – विधानसभा मतदाता सूची दुरुस्त करने को पढ़ाया पाठ
बताया कि प्रशासन का प्रयास है कि 31 अक्टूबर तक चलने वाले जागरुकता अभियान में सभी छूटे 18 वर्ष पूरा कर चुके बालक व बालिकाओं का नाम मतदाता सूची में जुड़ सके. महाविद्यालय की छात्राओं को सलाह दिया कि वे देखें कि उनके गांव में एक भी व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रह जाए. तहसीलदार मनोज कुमार पाठक, कानूनगो जैनुद्दीन सहित अन्य अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोटर बनें – डीएम