वाराणसी। जैतपुरा थानान्तर्गत छोहरा इलाके में बुधवार बृहस्पतिवार की दरम्यानी देर रात 2:30 बजे पुलिस व फ़्लाइंग स्कवायड टीम ने छापेमारी कर 16 लाख रुपये नगदी बरामद किए.
इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ चेतगंज ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति ने बताया है कि वह एक कंपनी का मैनेजर है. पैसे उसे कई लोगों से मिला है. फ़िलहाल मौके पर इन्कम टैक्स की टीम को बुलाकर मामले की जांच चल रही है.