पुण्य तिथि पर नागेंद्र नाथ पाठक को भावभीनी श्रद्धांजलि

दुबहड़ (बलिया)। क्षेत्र के नगवा गांव में शनिवार को शहीद मंगल पान्डेय इन्टर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक एवं नगवा के पूर्व प्रधान नागेंद्र पाठक की ग्यारहवीं पुण्य तिथि मनाई गई. उपस्थित सैकड़ों लोगों ने नागेंद्र नाथ पाठक के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया.

इस अवसर पर नागेन्द्र नाथ पाठक के पुत्रों प्रबंधक डॉ. बृकेश कुमार पाठक एवं इं. नागेश कुमार पाठक ने संयुक्त रूप से पचास गरीब महिलाओं एवं पुरुषों में कम्बल वितरित किया. प्रबंधक ड़ॉ. बृकेश कुमार पाठक ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीबों को कम्बल वितरित करना एक महान कार्य है. नागेंद्र नाथ पाठक के उपलब्धियों का जिक्र करते हुए परमात्मा नन्द चौबे ने कहा कि वे एक सच्चे समाज सेवी थे. नगवा इन्टर कॉलेज के प्रबंधक एवं ग्राम प्रधान पद पर रहते हुए उन्होंने अपने स्वयं के प्रयास से एनएच 31 से नगवा तक रिंग बांध एवं संवरुबांध से कोदई बाबा तक रिंग बांध का निर्माण करवाया था. इस वजह से नगवा के लोग बाढ़ की विपदा से सुरक्षित हैं. नई पीढ़ी को उनसे प्रेरण लेते हुए प्रेरणा लेते हुए समाज का भला करना चाहिए. इस अवसर पर अजय कुमार पाठक, बच्चालाल चौबे, गोपाल जी चौबे, परमात्मानंद पांडेय,  चन्द्र प्रकाश पाठक सुनील कुमार पाठक,  बृजनन्दन चौबे, लालबिहारी गुप्ता, रामलाल यादव, विश्वनाथ पान्डेय, चन्द्रभुषण पाठक, मंगल पांडेय विचार मंच के अध्यक्ष केके पाठक, श्यामजी, संतोष  यादव, रूचा प्रसाद आदि मौजूद थे. अध्यक्षता परमात्मानन्द पान्डेय एवं संचालन सूर्य नारायण पाठक ने किया

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’