रसड़ा में सड़क हादसों में नौ घायल, युवक ने मऊ में दम तोड़ा

रसड़ा (बलिया) | कोतवाली क्षेत्र में  अलग अलग सड़क दुर्घटना में नौ लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जिसमे चार की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. जिसमे एक युवक की मऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई.

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें

उभाव थाना के तीरनई खिदिरपुर निवासी अमरजीत गोड़ (25 वर्ष) बाइक से रसड़ा से नगरा जा रहा था कि कमतैला गांव के समीप बोलेरो के धक्के से गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसका मऊ में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी.

सिंगही चट्टी पर रविवार की सुबह 10 बजे बाइक की धक्के से एक वृद्ध महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी. सुल्तानपुर निवासी बसन्ती (60 वर्ष) पत्नी रामकृत राजभर चट्टी पर खड़ी थी, इसी दौरान तेज रफ़्तार बाइक सवार ने जोरदार धक्का मार कर भाग निकला. जिससे बसन्ती गम्भीर रूप से घायल हो गयी.

रसड़ा – बलिया मार्ग पर अमहर चट्टी के समीप बाइक के सामने भैसे के आ जाने से बाइक सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. बाइक सवार सन्नी देवल (18 वर्ष), राम उछाह (50 वर्ष) तथा सखीचन्द (65 वर्ष) गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. वहां इलाज के दौरान सखीचन्द एवं बसन्ती देवी की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये भेज दिया.

इसी क्रम में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कन्सो पटना गांव के समीप शनिवार की शाम एक बाइक सवार को बचाने में सूमो बिजली की खम्भा से टकरा गयी. जिसमे सवार ड्राइवर समेत चार लोग घायल हो गये. सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने सभी घायलो को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में पहुंचाया. जिसमे एक की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.

पकवाइनार से सूमो जा रही थी की कन्सो पटना गांव के समीप बाइक सवार को बचाने में सूमो अनियन्त्रित होकर बिजली की खम्भे से जा टकरा कर पलट गयी. जिसमे सवार ड्राइवर जितेन्द्र  (27 वर्ष) पुत्र रघुनाथ, राजेन्द्र प्रसाद (40 वर्ष) , राजेश (26 वर्ष) पुत्र गढ़ राम बड़ाई एवम फेकू राम (48 वर्ष) पुत्र रामदेव गम्भीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर करवाया गया. जिसमे राजेन्द्र की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.

लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’