रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के सरदासपुर पुलिया के समीप रविवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की चार बाइकों समेत पांच अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को धर दबोचा. अंधेरे का लाभ उठाकर चोरो का सरगना भागने में सफल रहा. पुलिस विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर बाइकों को कब्जे में लेकर पाँचो चोरों को जेल भेज दिया.
कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्रा, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ,सुरेन्द्र नाथ सिंह, अमरजीत यादव अपने हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. छ: युवक एक साथ बाइक से आते दिखे. गाड़ियों का कागज मांगने पर युवकों ने असमर्थता व्यक्त किया. युवकों को हिरासत में लेकर छानबीन करने पर युवकों के पास से विभिन्न जनपदों से चोरी की गयी बाइकें पायी गयी. पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के अतरसुआ निवासी विपिन यादव पुत्र अरविन्द यादव, सरदासपुर निवासी कुनाल सिंह पुत्र विनोद सिंह, गाजीपुर जनपद थाना जंगीपुर के असदपुर निवासी रामनिवास सिंह कुशवाहा पुत्र स्व0 श्याम बिहारी व इसी गांव निवासी धर्मेन्द्र राजभर पुत्र छन्नू राजभर जंगीपुर, वार्ड न चार गुरुसेवक नगर निवासी मु0 सेराज पुत्र शहीद कुरेशी को धर दबोचा. वही इनके गिरोह का सरगना कोतवाली क्षेत्र के शाहमुहम्मदपुर निवासी अमित यादव पुत्र अखिलेश यादव अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. तीन नम्बर सहित एवं एक बिना नंबर की एक हीरो होण्डा बाइकें थी. कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के दबिश दी जा रही है.