बांसडीह(बलिया)। थाना कोतवाली क्षेत्र के मैरिटार गांव के सामने सुरहाताल में मंगलवार की भोर में नाव से पैर फिसलने से परमा बिंद (65 वर्ष) की डूबने से मौत हो गई.
कुछ दूर पर मछली मार रहे मल्लाहों ने तत्परता दिखाते हुए शव को बरामद कर लिया. इस घटना से उसके परिवार में कोहराम मच गया. परमा बिंद एक दिन पहले शाम को मछली मारने के लिए सुरहाताल में जाल डाल कर वापस घर आ गया था. आधी रात के बाद वह जाल बटोरने के लिए नाव से गया था. वह नाव से जाल को समेट रहा था. इसी बीच अचानक नाव से उनका पैर फिसल गया. वह सिर के बल पानी में गिर गया. पानी में गिरने की आवाज सुनकर कुछ दूरी पर मछली मार रहे नाविक पहुंच गए. इसके बाद उसकी तलाश में जुट गए. काफी प्रयास के बाद उनका शव बरामद हुआ. मौत की खबर घर पहुंचते परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.