हाई स्कूल में फर्स्ट डिविजन पास हुई, मगर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली

सांकेतिक चित्र


रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नवपुरा गांव में रविवार की दोपहर में 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी.

बताया जाता है कि रंजीता कुमारी (16 वर्ष) पुत्री छोटे लाल कमरे के पंखे की हुक में रस्सी लगाकर झूल गयी. हादसे के वक्त उसके पिता छोटेलाल गांव में कमिश्नर के पहुंचने पर मौके पर उन्हें देखने गए थे, जबकि उसकी माँ किसी से फोन पर बात कर रही थी.

उसके पिता छोटेलाल के आने पर भोजन के लिए उसकी माँ ने रंजीता को आवाज लगाई, मगर कोई रिस्पांस नहीं मिला. कमरे में पहुंचने पर रंजीता को पंखे की हुक में लटका देखा तो मां के पैरों तले जमीन ही खिसक गयी. शोर मचाने पर आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया. कक्षा 10 वी में इस वर्ष प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रंजीता की कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी, आर्थिक तंगी के चलते इलाज नहीं हो पा रहा था. परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है. वही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’