रानीगंज बाजार फायरिंग प्रकरण – आला पुलिस अधिकारी पड़ताल में जुटे

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थानांतर्गत रानीगंज बाजार में शुक्रवार को सुबह 7:30 बजे के लगभग इंटर कॉलेज जमालपुर के लिपिक राजीव सिंह उर्फ राजू सिंह पर अज्ञात लोगों द्वारा गोली चलाए जाने से बाजार में खलबली मच गई है. वारदात के कुछ ही देर बाद सदल-बल कोतवाल केके तिवारी व क्षेत्राधिकारी त्र्यंबक नाथ दुबे भी पहुंच गए.

पुलिस ने मौका-ए-वारदात की गहनता से छानबीन की तथा जिन स्थानों से गोली चलाई जा सकती है, उन स्थानों पर भी लोगों से पूछताछ की. इस मामले में राजू सिंह की तहरीर पर पुलिस ने संगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उधर, गोली किसने चलाई, क्यों चलाई, कहीं दहशत फैलाने के लिए तो नहीं, जैसी चर्चा बाजार में चल रही है. घटना से लोगों में सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त है.

राजू सिंह बाजार में स्थित अपने निजी आवास पर अपने पत्नी के साथ रहते हैं. घर के दूसरे तल्ले पर राजू सिंह बेसिन में हाथ धोकर जैसे ही आगे बढ़े थे कि उनके पेट के पास से गुजरते हुए गोली खिड़की के शीशे को तोड़ते हुए बेडरूम में जा गिरी. गोली दो ग्रिल की खिड़कियों को पार करते हैं गुजरी थी. राजू सिंह द्वारा तुरंत बाजार के लोगों को बुलाने के साथ 100 नंबर पर भी सूचना दी गई. मौके पर पहले 100 नंबर की पुलिस वैन पहुंची. 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’