रेवती के बाद अब बांसडीह में दुकानों में लगाई आग

बांसडीह (बलिया)। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बांसडीह, नगर पंचायत के बड़ी बाजार स्थित प्राथमिक स्कूल के पास  कपडा धोने वाले की गुमटी में अराजक तत्वों ने आग लगा दी, जिससे उसमें रखे कपड़े और अन्य चीजें जल गईं.

जानकारी के मुताबिक बांसडीह क़स्बा निवासी  बंटी पुत्र राजू कनौजिया की कपड़े इस्तरी करने की गुमटी  बांसडीह बड़ी बाजार में चावल हट्टा में है. सोमवार की रात्रि में वह दुकान बंद कर घर चला गया. इसी दौरान रात्रि में किसी शरारती तत्व ने  उसकी गुमटी को आग के हवाले कर दिया. जो जलकर राख हो गया. खबर पाकर राजू अपने दुकान पर आया. लेकिन सब कुछ जल कर राख हो गया था और उसमें रखे ग्राहकों के प्रेस करने और धोने के लिए आये कपडे भी जल गए. घटना की सुचना पुलिस को दे दी गई है . इस घटना से व्यापारियों में रोष है.

मालूम हो कि शनिवार देर रात अराजक तत्वों ने रेवती उत्तर टोला खेदु पांडेय के पुल के निकट रेवती-कुसौरी मार्ग पर स्थित चाय, पान व किराना की दुकानों को जलाकर राख कर दिया. रविवार की सुबह दुकानदारों ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय को तहरीर दी. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करने का भरोसा दिया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE