आग: मुड़ियारी में आधा दर्जन परिवारों की रिहायशी झोपड़ियों जल कर राख

बांसडीह(बलिया)। मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी गांव में भोर में लगी आग से आधा दर्जन परिवार के लगभग एक दर्जन झोपड़िया जल कर राख हो गईं. आग की लपटें देख ग्रामीणों ने ट्यूबवेल से आग को बुझा रहे थे, उसी दौरान सूचना पाकर पहुँची फ़ायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंचा, ग्रामीणों के साथ मिलकर फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुड़ियारी गांव के माँ काली मंदिर के स्थान के पास विंद और पटेल झोपड़ीयां लगाकर रहते हैं. भोर में करीब साढ़े तीन बजे के करीब कृपालु बिन्द के घर से अज्ञात कारणों से झोपड़ी मे आग की लपटे निकलने लगी, जब तक लोग समझते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया. इस आग में दहारी, मोतीचंद, राधुल बिन्द, राजकुमारी पटेल, बेचू, कृपाल गोपाल सहित अन्य की झोपड़ियां सामान सहित जलकर राख हो गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’