बांसडीह(बलिया)। कस्बा के वार्ड नंबर 6, निवासी लालबाबु सोनी के दरवाजे पर खड़ी चार पहिया वाहन में मंगलवार की देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग मे आधी गाड़ी जल गई. मौके पर पहुचीं कोतवाली पुलिस ने मामले की छान बिन शुरू कर दिया.
लाल बाबू सोनी प्रतिदिन की तरह बांसडीहरोड स्थित सर्राफा की दुकान को बन्द कर घर आकर परिवार के साथ खाना खाकर सो गए. रात लगभग 12 बजे उस रास्ते से जा रहे राहगीरों ने गाड़ी से धुंआ निकलते देख हल्ला करने लगे. हल्ला सुन वाहन स्वामी के घर के सभी लोग जग गए और गाड़ी मे लगी आग को बुझाने लगे. आग बुझते बुझते आधी गाड़ी जल ही गई. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है.