बीच पुल पर धूं-धूं कर जलने लगी कार

नारीबारी (इलाहाबाद)। नारीबारी-कोरांव मुख्य मार्ग पर रविवार सुबह दस बजे के करीब एक ट्वेरा कार में अचानक आग लग गई. घटना गऊघाट पुल के बीचों बीच हुई.

खुरकान अहमद अपने पिता मो. युनूस को इलाहाबाद से इलाज करा कर खीरी तुर्क पुरवा छोड़ने गए थे. वापस इलाहाबाद लौटते समय आग लग गई. घटना के बाद पुल के दोनों तरफ जाम लग गया. खीरी और नारीबारी पुलिस के पहुंचने और आग पर काबू पाने के बाद आवागमन शुरू हो सका.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE