सिकंदरपुर (बलिया)। नगर के मोहल्ला भीखपूरा स्थित पतरहिया गड़ही में बुधवार को आग लग गई. आग की चपेट में आकर अनेक सियारों व दर्जनों जहरीले जंतुओं की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर आए फायर ब्रिगेड के जवानों ने अथक प्रयास कर करीब दो घंटे बाद आग पर किसी प्रकार काबू पाया.
बुधवार को दोपहर में गर्मी में उगी झाड़ियों के बीच से अचानक आग की लपटें व धुआं उठने लगा. धुआं देख मोहल्ला के लोग गड़ही पर इकट्ठा हो आग को काबू में करने का प्रयास करने लगे. आग एक तरफ बुझता तो दूसरे स्थान पर लपटे व धुआं उठने लगता था. इस दौरान आग की तपिश से झाड़ियों के बीच से सीयार निकल कर भागने लगे जो आग के बीच घिर गए उनकी झुलसकर मौत हो गई. बाद में रसड़ा से आए फायर ब्रिगेड के जवानों ने गड़ही में घुस पानी फेंक कर आग पर किसी प्रकार काबू पाया.