

रसड़ा(बलिया)। प्यारेलाल चौराहा पर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तविहीन शिक्षकों का बजट में उपेक्षा पर आक्रोशित वित्तविहीन शिक्षकों ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का पुतला फूक कर विरोध प्रदर्शन किया. चेताया की मानदेय पर अमल नही किया गया तो वित्तविहीन शिक्षक 12 फरवरी से बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार करेंगे. वित्त विहीन शिक्षक डाक बंगला से नारेबाजी करते हुये नगर भ्रमण कर प्यारेलाल चौराहा पहुंचे. आम सभा कर शिक्षकों ने प्रदेश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. कहा की वित्तविहीन शिक्षक अपने मानदेय के लिये काफी दिनों ने आंदोलनरत हैं. सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा वित्त विहीन शिक्षकों को आश्वासन भी दिया गया था. सरकार की उपेक्षा से वित्तविहीन शिक्षक मर्माहत है.
उठाया सवाल ‘सबका साथ, सबके विकास’ में वित्त विहीन शिक्षक नहीं आते क्या? 12 फरवरी से परीक्षा बहिस्कार की दी चेतावनी

जिलाध्यक्ष कृष्णमोहन यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास में क्या शिक्षक नहीं आते हैं. वित्तविहीन शिक्षक लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन कर घर घर जाकर सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील करेंगे. हमारी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो 12 फरवरी से बोर्ड परीक्षा का वित्तविहीन शिक्षक बहिष्कार करेंगे. इस मौके पर अरविंद उपाध्याय उर्फ बिट्टू, देवेंद्र तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, विनय कुमार सिंह, अंजनी तिवारी, नीरज प्रजापति, राम निवासी सिंह, लक्ष्मण पाण्डेय, अजय यादव, विनोद यादव, अब्दुल कयूम, रमाकांत, रविंद्र चौहान, धनंजय उपाध्याय, लक्ष्मण पाण्डेय, संतोष ठाकुर, चंद्रभूषण आदि लोग उपस्थित थे.