दो पक्षों में मारपीट 10 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

दो पक्षों में मारपीट 10 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

बांसडीह, बलिया. कोतवाली क्षेत्र के अगउर में सोमवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दस लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.

गांव के सुरेंद्र मिश्रा व मुन्ना मिश्रा के घर के बीच पुरानी रंजिश में हुई कुछ कहासुनी के बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गये और और मारपीट होने लगी. एक पक्ष मुन्ना मिश्रा का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके दरवाजे पर चढ़कर मारपीट की. वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि उनके साथ जानबूझकर मारपीट का माहौल बनाया गया. मारपीट को लेकर देर तक गांव में हलचल मची रही.
सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने बवाल को शांत कराया और घायलों को मेडिकल के लिये अस्पताल भेजा. मामले में पुलिस ने एक पक्ष के मुन्ना मिश्रा की तहरीर पर छह लोगों व दूसरे पक्ष के सुरेंद्र मिश्रा की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मारपीट बलवा व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
इस संबंध में इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’