रेवती/सहतवार (बलिया)। रविवार के सुबह करीब 7 बजे सहतवार- बाँसडीह मार्ग पर टहलने निकले आर्मी में कार्यरत एक नौजवान को पीछे से तेज गति से आ रही पिकअप ने धक्का मार दिया. जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. आनन- फानन मे लोग इलाज के लिए उसे बलिया ले गये. वहाँ चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गम्भीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. घर वालों ने घटना की तहरीर सहतवार थाने मे दे दी है.
घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि ग्रामसभा बलेऊर के गोड़वली मौजा निवासी मेरठ में आर्मी में कार्यरत बब्लू कुमार गुप्त (36 वर्ष) पुत्र योगेन्द्र प्रसाद गुप्त रविवार के सुबह 7 बजे के करीब अपने घर के सामने सहतवार- बांसडीह मार्ग पर टहल रहे थे. तभी पीछे से केवरा से सब्जी लादकर तेज गति से आ रही हल्का सलेटी रंग के पिकअप, जिसके पीछे प्राइमर लगा था, धक्का मार कर भाग गया. घायल बब्लू वहीं गिरकर तड़पने लगा. आस पास के लोगों ने दौड़कर उसे उठाया. आनन फानन मे घर वाले उसे उठाकर बलिया ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.