भूमि विवाद में जमकर चले धारदार हथियार, लाठी डंडे और ईंट पत्थर

बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुड़ेरा (अकटही) ग्राम में शुक्रवार की सुबह 8.30 बजे भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक को रसड़ा सीएचसी से सदर रेफर कर दिया गया. इसे भी पढ़ें – मनमाफिक रिपोर्ट न बनाने पर डॉक्टर को धुन दिया

बताया जाता है कि गांव के काशीनाथ यादव और रिखी देव यादव के बीच काफी दिनों से जमीन विवाद चला आ रहा है. सुबह इसी को लेकर उनके परिवार के बीच पहले कहासुनी हुई और बाद में जमकर धारदार हथियार, लाठी डंडे और ईट पत्थर चले, जिससे एक पक्ष के कमली देवी (40) तथा सोमनाथ यादव (19) तथा दूसरे पक्ष से दिनेश यादव (28) व विनोद यादव (24) घायल हो गए, जिनमें से कमली यादव को रेफर कर दिया गया. दोनो पक्षों ने पुलिस को तहरीर दे दी है. इसे भी पढ़ें  – सीएचसी रसड़ा में डॉक्टर पर हमला, डॉक्टरों में उबाल, ओपीडी ठप

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’