बैरिया: राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर का स्वागत 18 सितंबर को अमर शहीद श्री कौशल कुमार इंटर कालेज नारायनगढ़ के प्रांगण में किया जाएगा.
इसके लिए इंटर कालेज के शिक्षक और सांसद के कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हैं. इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अरुण मिश्र ने बताया कि राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर के स्वागत के साथ ही एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी रखा गया है.
उक्त मौके पर सांसद नीरज शेखर के सभी कार्यकर्ताओं के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं से भी उपस्थित होने का आग्रह किया गया है.