रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के कोटवारी स्थित शिवन भगत के पोखरे पर बस्तौरा के पूर्व प्रधान विनोद सिंह के पिता रिटायर्ड आरआरआई चन्द्रबली सिंह (70) की निधन पर शोक सभा आयोजित किया गया. श्रद्धांजलि सभा में नन्दलाल सिंह, सीताराम सिंह, बच्चू तिवारी, राम परिखा चौरसिया, शारदानन्द पासवान, गुलाब चन्द वर्मा, श्याम नरायन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, रामबहादुर सिंह आदि लोग शामिल रहे.