फतेहपुर अटवा हाॅल्ट’ स्टेशन का उद्घाटन 04 को

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु वाराणसी मंडल के छपरा जं.-औंड़िहार रेल खण्ड के शाहबाज कुली एवं गाजीपुर घाट स्टेशनों के मध्य ’फतेहपुर अटवा हाॅल्ट’ स्टेशन का उद्घाटन 04 मार्च, 2018 को किया जायेगा. उद्घाटन के पश्चात 04 मार्च, 2018 से फतेहपुर अटवा हाॅल्ट स्टेशन पर 03 जोड़ी सवारी गाड़ियों का ठहराव प्रदान किया जायेगा. 

  • 55133 बलिया-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी फतेहपुर अटवा हाॅल्ट स्टेशन पर 06.57 बजे पहुॅचकर 06.58 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 55131 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी फतेहपुर अटवा हाॅल्ट स्टेशन पर 11.37 बजे पहुॅचकर 11.38 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 75103 फेफना जं.-वाराणसी सिटी डेमू सेवा गाड़ी फतेहपुर अटवा हाॅल्ट स्टेशन पर 14.30 बजे पहुॅचकर 14.31 बजे प्रस्थान करेगी.
  • वापसी यात्रा में 55014 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी फतेहपुर अटवा हाॅल्ट स्टेशन पर 07.26 बजे पहुॅचकर 07.27 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 55132 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी फतेहपुर अटवा हाॅल्ट स्टेशन पर 15.02 बजे पहुॅचकर 15.03 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 75104 वाराणसी सिटी-फेफना डेमू सेवा गाड़ी फतेहपुर अटवा हाॅल्ट स्टेशन पर 11.26 बजे पहुॅचकर 11.27 बजे प्रस्थान करेगी.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’