कोटेदार, सप्लाई इंस्पेक्टर व एसडीएम के खिलाफ दूसरे दिन भी अनशन जारी

15 साल से दो परिवारों को राशन से वंचित रखने तथा कोटेदार को संरक्षण देने का आरोप

सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के जेठवार ग्रामसभा के कोटेदार, सप्लाई इंस्पेक्टर व एसडीएम के खिलाफ स्थानीय तहसील परिसर मे गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ अनशन पर बैठे भाजपा नेता विमल राय का अनशन शुक्रवार को दुसरे दिन भी जारी रहा. भाजपा नेता ने कहा कि यह अनशन अब उसी दिन समाप्त होगा जब हमारी मांगे पूरी होगी.

बताया कि सबसे पहले जेठवार गांव के भ्रष्ट कोटेदार को निलंबित करने व इस प्रकरण मे संलिप्त अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाई करने व पिछले 15 साल से कोटेदार द्वारा दो परिवारों शशि राय पति गुंजन राय व इसरावती राय पति श्रीकिशुन राय को राशन से वंचित रखा गया है. इन परिवारों का पिछले 15 साल का राशन तत्काल प्रभाव से रिकवर कराया जाय. कहा कि पहले भी तीन महीने का मौका दिया गया था, पर अभी तक इस प्रकरण मे कुछ भी नही हुआ. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हम यहां से हटेगें नहीं. श्रीकिशुन, आनंद, टिंकू राय आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’