रसड़ा (बलिया)| स्थानीय नगर के मिशन रोड निवासी सुधाकर गुप्ता युवक की अचानक मृत्यु होने पर दर्जा प्राप्त मंत्री सनातन पाण्डेय ने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया.
उन्होंने परिजनों को सरकारी सुविधा दिलवाने के साथ साथ हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया. मौके से ही श्री पाण्डेय ने उपजिलाधिकारी से वार्ता कर 30 हजार सरकारी सहायता की बात की. इस मौके पर भोला राम, गुलजार अहमद, कमलेश यादव, अंजनी तिवारी, इंद्रजीत तिवारी, पप्पू पाण्डेय, चुन्नू अंसारी, मुर्सलिम उर्फ़ जैकी आदि उस्थित रहे.