बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया जिले में फर्जी तरीके से नियुक्त किए गए 274 अध्यापकों का मामला गहरा गया है. इस मामले में मुख्य जिम्मेवार अधिकारी को बीएसए से डीआईओएस बनाए जाने पर हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा से कैफियत तलब किया है. मालूम हो कि बलिया के शिवसरन ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल करके नियुक्ति में फर्जीवाड़े का खुलासा किया था. साथ ही इस प्रकरण में सरकार की भी कलई खुल गई थी. इस याचिका में मांग की गई है कि फर्जी तरीके नियुक्त किए गए अध्यापकों की बहाली रद्द की जाए. इस याचिका पर न्यायमूर्ति अरुण टंडन और न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल की पीठ सुनवाई कर रही है.
बलिया में सहायता प्राप्त इंटर कालेजों में 378 अध्यापकों और गैरशैक्षणिक कर्मचारियों की फर्जी नियुक्तियां की गईं. इसकी शिकायत पर सीबीसीआईडी ने जांच कर 25 जून 2005 को रिपोर्ट दी कि 378 में से 274 नियुक्तियां फर्जी हैं -आलोक कुमार यादव (याची के अधिवक्ता )