मन्दिर परिसर के नलके से पानी पीने से मना करने पर पुजारी पर झोंका फायर

सिकन्दरपुर(बलिया)। खेजुरी थाना क्षेत्र के जिगिड़सर गांव स्थित मंदिर के पुजारी द्वारा मन्दिर के अंदर वाले नल की बजाय बाहर वाले नल से पानी पीने की बात कहने पर बाइक सवार दो युवकों को इतनी नागवार लगी कि तुरंत असलहा निकाल कर पुजारी पर कई फायर झोंक दिया. इस हमले में पुजारी रामनारायण दास गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुजारी की तहरीर पर गांव के ही दो युवकों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. दो युवक बाइक से मन्दिर पर उतरे और मंदिर परिसर के अंदर स्थित नल से पानी पीने लगे. इस पर मंदिर के पुजारी ने कहा कि इस नल से पूजापाठ का कार्य होता है. तुम लोग बाहर वाले नल से पानी पी लो. युवक जब अंदर वाले नल से ही पानी पीने की जिद करने लगे तो पुजारी ने मना कर दिया. इसको अपना अपमान समझकर एक युवक ने असलहा निकालकर पुजारी पर फायर झोंक दिया. यह संयोग ही था कि गोली पुजारी के शरीर के डेंजर जोन में नही लगी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गये. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और पुजारी को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’