बैरिया(बलिया)। ब्लाक क्षेत्र के कोटवां ग्राम मच्छरों से निजात के लिए पंचायत में फागिंग मशीन खरीदी जाएगी. बुधवार को देर शाम ग्राम पंचायत के रानीगंज बाजार में मशीन की कम्पनी ने अपने प्रचार प्रसार के लिए डेमों दिया.
http://https://youtu.be/hwNtjiRFUkU
यह देख ग्रामीणों व ग्राम पंचायत सदस्यों ने घनी आबादी व जिले के प्रमुख बाजारों में शुमार रानीगंज बाजार का हवाला देते हुए प्रधान जनक दुलारी देवी व सचिव बृजलाल वर्मा से ग्राम पंचायत के लिए मशीन खरीदने का सुझाव दिया. बाद में पूर्व प्रधान गौरीशंकर गुप्ता, सचिव बृजलाल वर्मा, सदस्य किरण देवी, हृदयानन्द सिंह, बृन्दा सिह आदि लोगों ने डेमो देखा. कम्पनी के लोगों ने बताया कि एक बार जिस इलाके में यह चलाया जाएगा वहां एक सप्ताह तक मच्छरों का प्रकोप नहीं होगा. तय हुआ कि इसका प्रस्ताव स्वीकृत कराकर यह ग्राम पंचायत में खरीदा जाय और ग्राम पंचायत के सभी 12 पुरवों व रानीगंज बाजार में सप्ताह में एक बार इसका प्रयोग किया जाएगा.