बांसडीह(बलिया)। सहतवार मार्ग पर स्थित कांशीराम आवास के पास बृहस्पतिवार को टेम्पो और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों में तीन लोगों की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.
बांसडीह कस्बे से सटे ग्राम सभा नकहारा निवासी गंगासागर राजभर अपने परिवार के साथ खानपुर डुमरिया अपने ससुराल में आयोजित शादी में शरीक होने के लिए जा रहे थे. रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहा डीसीएम ट्रक ने सामने से टक्कर मार दिया. हादसे में गंगासागर राजभर (50), मुन्ना राजभर (35), सोनबरसा देवी (55), रंभा (12), निधि (10), सिद्धि (8 वर्ष), मनु (12) एवं किरण (35) घायल हो गये.
टक्कर की आवाज सुनकर पहुंचे कांशीराम आवास के आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सब इंस्पेक्टर कमला यादव एवं प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह मौके पर पहुंचकर घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से अपनी गाड़ी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मनु (12) एवं किरण (35) को मृत घोषित कर दिया.
प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. घायलों में मुन्ना राजभर, गंगासागर राजभर एवं सोनबरसी देवी की स्थिति गम्भीर बनी हुई है.